
वाराणसी के गंगोश्री अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
वाराणसी। गुरुधाम स्थित गंगोश्री हास्पिटल की डा.नीपू चौरसिया ने डॉक्टरों की मदद से एक गरीब कैंसर पीड़िता का सफल ऑपरेशन किया। इस मरीज को गरीब,निराश्रीत लोंगो के लिए कार्य कर रही मातृभूमि संस्था के सदस्यों ने भर्ती कराया था। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ प्रदीप चौरसिया ने महिला का परीक्षण कराया। पेट में ट्यूमर निकला जो बहुत बढ़ गया था। जिसे चिकित्सकों ने तत्काल ऑपरेशन करने का फैसला लिया।

ट्यूमर की जानकारी होते ही डॉक्टरों ने किया सर्जरी का फैसला
Also Read : ब्यापारी गुमशुदगी की गुत्थी…. पार्ट 12
डकही अहरौरा मिर्जापुर की रहने वाली 25 वर्षीय अनीता पेट के बढ़ते आकार और दर्द की शिकायत लेकर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर.के नेत्रालय के शिविर में आयी थी। डा.प्रदीप चौरसिया ने जांच में ट्यूमर पाया। जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला किया। अस्पताल के निदेशक डा.प्रदीप चौरसिया ने बताया कि मरीज को अण्डाशय का कैंसर था, जो दुर्लभ प्रकार का कैंसर होता है।
मुख्य खून की नलियों के पास था ट्यूमर
ट्यूमर पेट के अंदर मुख्य खून की नलियों के पास था। डा.नीपू चौरसिया ने कहा कि ये एक प्रकार का ओवेरियन कैंसर था।इस प्रकार के कैंसर को सही समय पर सही दृष्टिकोण से नियंत्रित किया जा सकता है।