चोरी कि लगातार बढ़ रही घटना, जनता संवाद कि शिकायत पर भड़के
ज़ब वांछितो कि थाना प्रभारी मांगे सूची, अपने यहां के मुकदमें में नहीं दे पाए कोई जानकारी
Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बुधवार को अपराध गोष्ठी लाईन सभागार में किया। जिसमें चोरी कि लगातार बढ़ रही घटना, फरियादियों से ठीक ढंग से बात न करने, आईजीआरएस में लगातार असंतुष्ट होने कि शिकायत के कारण जिले कि गिर रही रैकिंग, अवैध वसूली कि शिकायत को लेकर भड़क गए। उनके तेवर से आधार दर्जन थाना प्रभारियो कि स्थिति देखने लायक थी। इसके साथ ही वारंटी को गिरफ्तार करने के अभियान पर फोकस किये। इसी बीच बैठक में धीना एसएचओ ने वारांटियों कि सूची मांग लिए। भरी मीटिंग में सूची तो उपलब्ध करा दिया गया। लेकिन ज़ब उनके यहाँ के मुकदमें के कार्यवाही के विषय में जानकारी मांगी गयी तो बता नहीं पाए इसके बाद पूरी मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया।

फ़रवरी माह में महाकुम्भ के कारण अपराध गोष्ठी नहीं हो पायी थी। इसके बाद होली से पूर्व ही यह समीक्षा बैठक होनी थी। लेकिन आबकारी विभाग कि लाटरी के वजह से बैठक निरस्त हो गया था। बुधवार को इसे पुनः बैठक किया गया। पुलिस अधीकक्षक के देख रेख में बैठक हुआ।

जिसमें अपराध पर कार्य न करने वालों को पुलिस अधीक्षक निशाने पर लिया। पहले से फिक्स बैठक में कुछ प्रभारी तो छुट्टी ले लिए। जिससे सामना न करना पड़े। आईजीआरएस, चरित्र सत्यापन आदि मामले में लगातार शिकायत मिल रही है। इसके साथ ही शराब बिक्री आदि मामले में गंभीरता दिखाने, थाने पर शिकायत लेकर आने वालों के साथ ठीक ब्यवहार करने, महिला अपराध पर गंभीरता दिखाने आदि के लिए नकेल कसा। वस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह सभी सर्किल के सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।