चकिया विकास खंड के तिलौरी ग्राम प्रधान के गायब होने से घर के लोग परेशान
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी, खोज में लगी पुलिस

Chandauli news : चकिया विकास खंड के तिलौरी ग्राम प्रधान पिछले 24 घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजनों कि बेचैनी बढ़ गयी है। परिजन इसकी जानकारी चकिया थाने को दिए। अब थाने कि बेचैनी बढ़ गयी। पुलिस घर से लेकर रिश्तेदारी व खेत तक छान मारी। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।
पिछले कई दिनों से बरसात का पानी खेतो के ख़डी फसल को बर्बाद कर रहा है। जिसे देखने के लिए तिलौरी ग्राम प्रधान चन्दन अपने घर से निकले थे। इसके बाद से वह देर शाम तक घर नहीं आये. जिसके बाद परिजन रिश्तेदार आदि से जानकारी लेने लगे। अचानक रिश्तेदारों के यहां से पूछताछ से गायब होने कि जानकारी एक दूसरे को होने लगी। इसके बाद देर शाम परिजनों ने चन्दन के गुमशुदा होने का तहरीर थाने में दिया। जिसके बाद पुलिस एक एक विन्दु पर जांचा पड़ताल शुरू कर दी है।