सदर तहसील के अलग अलग गांव में आकाशीय बिजली से आधा दर्जन झूलसे

Chandauli news : लगातार उमस भरी गर्मी से राहत के लिए सोमवार को दोपहर बाद अचानक से मेघ ने झुमकर बसरा। लेकिन बदरा राहत तो कम आफत ज्यादा लेकर आया। पानी के साथ साथ तेज चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। जिसमें दो कि मौके पर मौत हो गयी। वही आधा दर्जन घायल हो गये। घायल अवस्था में ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक का पोस्टमार्टम के लिए शव को पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया गया। वहीं एक व्यक्ति के परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए शव को घर लेकर चले गये। आकाशीय बिजली से प्रभावित लोंगो के यहां सदर एसडीएम दिव्या ओझा ने लेखपाल को भेजकर सर्वे कराते हुए छतिपूर्ति दिलाने कि बात कहीं।
लगातार बढ़ रही गर्मी के बाद रविवार से मानसून दस्तक देने जैसी स्थिति में है। रविवार को छिटपुट ढंग से कुछ स्थानों पर बारिश हुई थी। लेकिन सोमवार को दोपहर बाद मुख्यालय के दो किमी कि परिधि में चारो तरफ अचानक बारिश शुरू हो गयी। तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली में मचिया गांव निवासी अश्वनी दूबे, भगवानपुर के शाबिर कि मृत्यु हो गयी। वहीं खुशबु निशा व दिग्घी कि दिव्या घायल हो गयी। इन सभी को परिजन ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहाँ दिव्या को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

अचानक तेज बारिश से नाली वगैरह चोक हो गये। सड़कों पर पानी फैलने लगा। यहां तक कि पुलिस लाईन जलमग्न हो गया। फरियाद करने आये फरियादियों को घुटने तक पैंट मोड़कर चप्पल हाथ में लेकर जाना पड़ा। वहीं कचहरी के पास नाला जाम होकर पानी सड़क पर बहने लगा। पहले दिन कि बारिश ने नगर पंचायत के दावों का पोल खुल गया।