थाना के सामने निर्माण को लेकर हुआ तनाव, एसडीएम ने किया बीच बचाव

Chandauli news : नगर पालिका के वेडिंग जोन निर्माण को लेकर मंगलवार को नगर पालिका व थाना पुलिस आमने सामने हो गयी। पालिका निर्माण करने अडा था तो पुलिस रोकने पर। स्थिति यह हो गयी कि पुलिस थाने कि पूरा दलबल ससक पर आ गया। ईओ ने कहा कि यह तरीका ठीक नहीं तो इंस्पेक्टर ने कहा जो तरीका है वह अपने जगह ठीक है। दोनों तरफ से बढ़ते तनाव कि खबर जिला प्रशासन को हो गयी। जिसके बाद एसडीएम अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंच बीच बचाव कर दिए। फिलहाल पुलिस का इकबाल बुलंद हो गया।
पिछले दिनों थाना के सामने अवैध रुप से दुकान लगाने वालों ने एक अधिवक्ता को नारियल का रेट पूछकर न लेने पर मारपीट कर लहूलुहान कर दिए थे। जिसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने दुकानदार को गिरफ्तार करते हुए अवैध दुकान लगाए लोंगो का बुलडोजर से साफ करा दिए। वर्षो से अतिक्रमण हुए जगह को कब्जा मुक्त कराने में अक्षम नगर पालिका मौका देख खाली स्थान पर वेंडिग जोन बनाने कि क़वायद पीडब्लूडी से मिलकर करने लगा। थाना के सामने निर्माण कि जानकारी के बाद इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोक दिए।
पुलिस के बल पर अतिक्रमण हटाने वाली पालिका कि हवा ख़राब हो गयी। नगर पालिका ईओ चेयरमैन सभी मौके पर पहुंच गये। ईओ ने निर्माण रोकने को गलत बताया तो इंस्पेक्टर ने भी निर्माण को अवैध बताया. दोनों पक्ष से तनाव कि स्थिति बन गयी जिसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी तक पहुंच गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम को मौके पर भेज कर मामले में हस्तक्षेप कराया।