मुख्यमंत्री ने गौ तश्करी पर कसा अधिकारियों का नकेल तो दूसरे दिन ही कई थानों ने पड़का गौ वंश

Chandauli news : थानों पर लगभग एक वर्ष से अधिकार का कार्यकाल पूरा करने वाले थाना प्रभारी गौ तश्करों से सीधे तौर पर जुड़ गए है। जिसका परिणाम है कि दिन हो रात रोज पार हो रही गाय। अब इसपर रोक लग सके इसके लिए साहब भी गूगल पे बैठक कर दिशा निर्देश दे देते है। अब उनके नेतृत्व से सब भली भांति परिचित हो गए है। इसलिए गूगल का बहुत असर नहीं हो रहा है। तभी तो रोज बिना रोक टोक गौ तश्करों के वाहन जा रहे।

12 मई को मुख्यमंत्री ने वाराणसी जोन के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. वाराणसी पुलिस आयुक्त से लेकर एडीजी व डीआईजी हर किसी से जबाब ले रहे थे। मुख्यमंत्री के समीक्षा के बाद तत्काल दिशा निर्देश जिले के लिए प्रभावी कर दिया। जिसका असर रहा कि दूसरे दिन ही सामान्य दिनों में हाथ पर हाथ धर बैठने वाली पुलिस दो पीकप से दर्जनों पशु पकड़ ली। यहीं नहीं सख्ती का असर रहा कि गौ वंश पास कराने वाले पासर भी पुलिस के हत्थे लगा है।

इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने एक पीकप से
06 राशि गोवंश बरामद किया जिसमें तीन कि मृत्यु हो गयीं थी । थाना सैयदराजा द्वारा 01 मैजिक वाहन से 02 राशि गोवंश व 02 शातिर तस्कर को पकड़ा. जिसमें एक पीकप का चालक व दूसरा पासर पकड़ा गया,चकरघट्टा द्वारा 03 राशि गोवंश बरामद करते हुए 01 शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया।