वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी वरुणा जोन आईपीएस नीतू कादयान के कार्यवाही से हड़कंप

Chandauli news: वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात वरुणा जोन नीतू कादयान कि कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया। पिछले दिनों अधिवक्ताओं को उनकी भाषा में जबाब देने के मामले में चर्चा में आयी नीतू कादयान वाहन चेकिंग के दौरान एक इंस्पेक्टर कि गाड़ी सीज करा दी। वह भी तब ज़ब इंस्पेक्टर गाड़ी में बैठे थे। एडीसीपी कि कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
हुआ यह कि कचहरी के पास काली फ़िल्म लगे वाहनों का जांच एडीसीपी के नेतृत्व में चल रहा था। उसी दौरान एक लकलकाती सफ़ेद रंग कि बिना नंबर के काली फ़िल्म लगी गाड़ी दिखी। जिसमें एक इंस्पेक्टर बावर्दी बैठे थे। चालक सीट पर भी वर्दी धारी बैठा था। गाड़ी में काली फ़िल्म व बिना नंबर कि गाड़ी देख महिला आईपीएस ने गाड़ी को रुकवाया।

गाड़ी आगे बढ़ रही रही तो साथ साथ चलकर उसे साइड लगवायीं। गाड़ी का दरवाजा खोली जिसमें से पुलिस का एक इंस्पेक्टर निकले जो चंदौली के अलीनगर एवं सैयदराजा में प्रभारी निरीक्षक रह चुके इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह थे। उनके गाड़ी से निकलते ही एडीसीपी ने प्रश्नों का बौछार कर दिया । अभी यह बेचारे जैसे गाड़ी चेकिंग के दौरान आम ब्यक्ति अपनी बात कहना चाहता है लेकिन पुलिस नहीं सुनती। ठीक वैसी स्थिति इनके सामने रही। सिंघम लेडी ने कहा कि क़ानून ज़ब खुद पालन नहीं कर रहे तो दुसरे से क्या अपेक्षा करेंगे। उन्होंने गाड़ी को सीज करने का आर्डर दे दिया। इंस्पेक्टर साहब दुहाई देते रह गये वाहन सीज हो गयी।