Ayodhya,ChandaulimumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

असलहा रखने के शौक़ीन पत्रकार सहित दो दर्जन से अधिक का निरस्त होगा लाइसेंस

पुलिस की कार्यवाही से असलहा धारियों में हड़कंप

लाइसेन्स के लिए कभी लगाए थे जुगाड़, अब लाइसेंस रद्द न हो इसके लिए मार रहे हाथ पांव




Chandauli news : चंदौली में पुलिस की कार्यवाही से  असलहा रखने वालों में बेचैनी छा गयी है। कभी किसी न किसी के पैरवी से लाइसेंस धारी बनने वालों के लाइसेंस पर संकट के बादल मडरा रहे है। अब तक पुलिस ने 40 लाइसेंस धारियों के खिलाफ रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी  गयी है।


पिछले दिनों लाइसेंसी असलहे से हत्या व हत्या का प्रयास किये जाने के कारण जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। पुरानी रंजिश में हत्या के बाद पुलिस ऐसे मुकदमों में कार्यवाही शुरू की है। जिसमें कंदवा ने 04 व सकलडीहा ने 01 के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

इसके साथ ही दुसरे दिन सदर, सैदराजा, धीना सहित आधा  दर्जन थानों से ऐसे लोंगो की रिपोर्ट भेजी गयी है। जिसमें सदर कोतवाली से हरिचरन सिंह उर्फ टुनटुन ग्राम मझवार थाना चन्दौली,  थाना सैदराजा से महताब खाँ उर्फ राजू पुत्र इसरार खाँ, मुहम्मद पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ रहीम नि0- वार्ड नं0-6 गांधीनगर, विजय कुमार पुत्र मुराहू राम नि0- वार्ड नं-4,  शंकर प्रसाद जायसवाल पुत्र श्याम बिहारी उर्फ श्यामा साव उर्फ श्यामा शाह नि0- वार्ड नं0-6 श्याम सुन्दर सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह नि0- हलुआ थाना सैयदराजा, श्याम विलास सिंह पुत्र दरोगा सिंह नि0- जेवरियाबाद थाना सैयदराजा, इम्तियाज खाँ उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 इसरार खाँ नि0- वार्ड नं0- 3 
थाना मुगलसराय: मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र बेचन राम नि0- 101 नई सट्टी मुगलसराय थाना मुगलसराय,  श्याम तिवारी पुत्र स्व0 गोरखनाथ थाना मुगलसराय, धर्मराज यादव पुत्र शिवमूरत यादव, रामकृत यादव पुत्र स्व0 विक्रमादित्य यादव नि0- सहजोर,मेराज अहमद पुत्र मो0 मूसा नि0- बहादुरपुर थाना मुगलसराय,सिराजुद्दीन पुत्र अब्दुल बघव नि0- सकुराबाद थाना मुगलसराय,महेन्द्र सिंह पुत्र रामनगीना सिंह थाना मुगलसराय
थाना धीना– अनिल कुमार सिंह पुत्र मंगला सिंह नि0- बरहन, कर्णवीर सिंह पुत्र रामजी सिंह नि0-इमिलिया,
अजातशत्रु पुत्र विजयनारायण चौबे नि0- जनौली,
अभय कुमार सिंह पुत्र दरोगा सिंह निवासी कुशहां,
थाना धानापुर- कृष्णा सिंह पुत्र विजयबहादुर सिंह नि0- हिंगुत्तरगढ़, राजेश कुमार सिंह पुत्र केशव प्रसाद सिंह नि0- कवलपुरा, मनोज कुमार सिंह पुत्र स्व0 कैलाश सिंह नि0-अमरा
थाना नौगढ- राहुल सिंह पुत्र विनय कुमार सिंह नि0- शमशेरपुर, दिनकर सिंह पुत्र बलवन्त सिंह नि0- बोझ,
नवल किशोर सिंह पुत्र रामजियावन सिंह नि0- उदितपुर,
विनोद कुमार यादव पुत्र राममूरत यादव नि0- उदितपुर सुर्रा, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र शिवनन्दन नि0-मरवटिया, राजीव कुमार सिंह पुत्र बलवन्त सिंह नि0-शमशेरपुर,
थाना चकरघट्टा– रामउग्रह सिंह पुत्र स्व0 शिवनायक सिंह नि0- देवदत्तपुर थाना चकरघट्टा, कमलाकान्त बाबू पुत्र शिवमूरत सिंह नि0-जयमोहनी का लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की गयी है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page