तीसरे पर चकिया व निचले पायदान पर नौगढ़

Chandauli news : सितंबर माह में फरियादियों कि शिकायत व समस्या का समाधान कराने में सदर व सकलडीहा तहसील जिले में प्रथम व प्रदेश में 108 वां स्थान प्राप्त किया। नौगढ़ सबसे निचले तथा डीडीयू नगर चौथे स्थान पर है।

मुख्यमंत्री हेल्प डेस्क से लेकर, तहसील दिवस, एसडीएम शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तक पड़े प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण कराने में सदर व सकलडीहा एसडीएम ने लेखपालों के साथ सामनजस्य बैठाकर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में रूचि दिखाई। जिसके कारण पिछली तीसरे पायदान से उठकर सदर तहसील पहले स्थान पर पहुंच गयी। 100 पूर्णाक में से सकलडीहा व चंदौली ने 90 अंक पाया। जबकि चकिया तहसील 89 अंक पाकर प्रदेश के 120 वां, 87 अंक पाकर डीडीयू नगर 141वें पायदान पर पहुंच गया। जबकि नौगढ़ 70अंक पाकर पाँचवा स्थान पर पहुंच गया।