2006 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था तश्कर का पिता संतोष
2026 में गौ तश्कर के रुप में जान गवां बैठा बेटा गोलू यादव

Chandauli news : मंगलवार को शाहबगंज के तियरा में गौ वंश से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी। जिसमें एक तश्कर की दब कर मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ज़ब वाहन को गड्ढे से बाहर निकलवाया तो मृतक की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा मोहमदपुर निवासी गोलू यादव के रुप में हुआ। पुलिस ज़ब छान बीन किया तब पता चला की 20 वर्ष पूर्व उसी स्थान पर गोलू के पिता संतोष यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। संतोष के उपर लूट व चोरी के तहत कई मामले दर्ज थे। जिस समय संतोष का एनकाउंटर हुआ था उस समय गोलू की उम्र 06 वर्ष थी। पिता के सिर से साया उठाने के बाद चाचा ने इसकी परवरिश किया। लेकिन बड़ा होने के साथ ही यह भी उसी रास्ते पर चल दिया था।