तबदला एक्सप्रेस में कई चौकी प्रभारी बन गये दरोगा
हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो खिंचाने वाले चौकी प्रभारी बन गये एसएसआई

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे नवरात्रि का त्यौहार बीतने के बाद ही मंगलवार कि देर रात्रि डेढ़ दर्जन से अधिक दरोगा को उनके स्थान से दूसरे जगह भेज दिए। इसमें कई ऐसे चौकी इंचार्ज भी शामिल है जो अब थाने के ऐसआई हो गये।
तबदला सूची में लौंदा चौकी इंचार्ज रहे अनंत भार्गव जिनका हिस्ट्रीशीटर के साथ फोतो वायरल हुआ था उन्हें चौकी प्रभारी से हटाते हुए बलुआ थाने का एसएसआई बनाया गया।

उनके जगह जय नारायण सरोज को पुलिस लाइन से भेजा गया है। चौकी प्रभारी शिवाला धर्मेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी कमालपुर भेज दिया गया। अमित कुमार मिश्रा को मोहरगंज से उठाकर शिकारगंज भेज दिया गया। औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी को मोहरगंज, अमदहा चौकी प्रभारी गंगाधर मौर्य को हटाकर कंदवा थाने भेज दिया गया। पुलिस लाइन से देवेंद्र प्रसाद को कंदवा थाने भेजा गया। शिकारगंज चौकी प्रभारी को बलुआ थाने भेज गया।
