एक्सईएन के शिकायती पत्र पर दर्ज हुआ मुकदमा

Chandauli news : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के उपर कंदवा थाने में लघु डाल के एक्सईएन सूर्यकान्त सिंह के शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मनोज के उपर लोक सेवक को कार्यसरकार में बांधा उत्पन्न करने तथा सोशल मिडिया धमकी देते हुए उनके मां सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे अपराध में मु0अ0सं0 89/2025 धारा 221 ,351(2) बी.एन.एस. में पंजीकृत किया गया ।
https://www.facebook.com/share/v/19hhfFYBPK
पिछले दिनों चारी पम्प कैनाल का निरीक्षण करने मनोज सिंह डब्लू गये थे। जहाँ किसानों ने शिकायत किया की धान अब अंतिम स्थिति पर है जिसे पानी की आवश्यकता है। यहां छोटी व बड़ी दोनों पम्प का मोटर जाला पड़ा है। पूरे सीजन में तीन से चार बार मोटर फूँक गया है। इसपर मनोज ने अधिकारियों व भाजपा के जनप्रतिनिधि व भाजपा किसान मोर्चा को राजनितिक तरिके से घेरते हुए जमकर बरसे। इसके साथ ही तीन दिन का समय देते हुए एक्सीएन लघुडाल को धमकी देते हुए कहा की तीन दिन बाद पम्प कैनाल पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उनसे एक्सीएन को चप्पल दिखाते हुए उससे ही बात करने का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किये।
जिसका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सूर्यकान्त सिंह शिकायती पत्र पर मु0अ0सं0 89/2025 धारा 221 ,351(2) कंदवा थाने में मुकदमा किया है। इस संबंध में मनोज सिंह डब्लू ने कहा की किसानों की मसीहा बनने वाली सरकार मुकदमे की धमकी देकर आवाज़ दबाने का काम करती है। ऐसे ऐसे 1000 मुकदमें हो जायेंगे उसके बाद भी किसानों की आवाज उठाते रहेंगे।