एसपी के औचक निरीक्षण में मिली खामियाँ, नए प्रभारी के जाने के साथ ही थाने का निरीक्षण
बलुआ थाने के तत्कालीन प्रभारी व निरीक्षक अपराध दोनों एक साथ धानापुर का संभालेंगे कमान

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार की रात्रि धानापुर पहुंच गये। कार्यालय के निरिक्षण में काफ़ी अनियमितता व अभिलेख त्रुटिपूर्ण मिला. जिसके बाद हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिए। जबकि एक दिन पूर्व ही थाना प्रभारी को पैदल करते हुए अलीनगर थाने पर निरीक्षक अपराध बनाकर भेजा गया था।
इसके साथ ही दिन में नवागत प्रभारी निरीक्षक डॉ आशीष मिश्रा के थाना पर मीटिंग के दौरान उपनिरीक्षक अंगद सिंह द्वारा मीटिंग में समय से नहीं पहुँचे थे जिसकी रिपोर्ट जांच के बाद उपनिरीक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अभिलेखों के अपूर्ण होने के साथ-साथ रखरखाव असंतोषजनक पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य आरक्षी विवेक यादव को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच बैठा दिया गया।