डेढावल से अलीनगर भेजे गये जनक सिंह

Chandauli news : 15अगस्त के दिन डीजी प्रशंसा पत्र व सिल्वर पदक पाने वाले डेढावल चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया। इन्हे अब अलीनगर थाने पर भेजा गया है. जबकि डेढावल चौकी पर मनोज सिंह को भेजा गया।

जन्मआष्ट्मी के दिन धपरी में विवादित जमीन पर टेंट लगाकर लोग पूजन अर्चना कि तैयारी में लगे थे. उधर ड्यूटी पर लगी पुलिस दूसरे जिले में थी। ऐसे में लाईन हाजिर कि कारवाही हो गयी। अब मामला सेन्सटिव है ऐसे में अपने उम्दा कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक के हाथो सम्मानित होने वाले एसआई को अलीनगर लगाया गया है।