
60 से ज्यादा चेक हो गए बाउंस
एसपी के सामने पीड़ित कर सकते है परेड
Chandauli news: देश की सेवा मे जहां लोग लगकर अपना तन मन पूरी ऊर्जा के साथ लगाते हैं ऐसे लोगों से भी उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें ड्यूटी दिलाने के नाम पर एक बाबू ने लाखों रुपए की हेरा फेरी किया था। वहां जब इसका भांडा फूटा तब दुत्कार कर भगा दिया गया।उसके बाद इसने नए सिरे से कार्य शुरू किया। बेरोजगारी की मार व पढे लिखे नौजवानों को प्रतिष्ठा पूर्ण नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐठ लिए।

जब यह लोग नौकरी की बात करते तब उन्हें यह झूठा आश्वासन देकर टहलाता रहा ।उधर इसके जाल मे फसने वालों की संख्या निरंतर बढती जा रही थी।जो नए आ रहे थे वह पैसा देकर आशा भरी निगाहों से इंतजार करते रह जा रहे थे, जो पहले से पैसा दिए थे वह घालमेल समझ कर दबाव बनाना शुरु कर दिए। ऐसी परिस्थिति मे वह फर्जी चेक अपने खाते का देने लगा यह कहकर कि जाइए अपना पैसा बैंक से ले लिजिए। जब यह फर्जी चेक बैंक मे लगाते तब पैसा खाता मे न होने के कारण बाउंस हो जाता विगत चार पांच सालों मे इस तरह से 60 से ज्यादा बार चेक बाउंस हो चुके हैं।
यह देख बैंक वाले भी घबरा गए हैं। अब यह सारे लोग पुलिस अधीक्षक चन्दौली डाक्टर अनिल कुमार के यहां पहुंचकर गुहार लगाना शुरु कर दिए। यह लोग संकेत दे रहें हैं कि जल्द ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एकत्र होकर अपनी बात रखते हुए इस सैनिक कल्याण के पूर्व बाबू को गिरफ्तार कराने की मांग करेंगे ।
महाठग के कारनामें की जानकारी के लिए पढ़ें….. news place.in का अगला पार्ट