बिजली सामग्री के दुकानदार कि सड़क दुर्घटना में हुयी मौत परिजनों ने कुल्हाड़ी से काटने का लगाया आरोप, किया प्रदर्शन
धरना स्थल पहुंचे एडिशनल एसपी ने कहा हत्या का दीजिये प्रार्थना पत्र, सड़क दुर्घटना का दिया इत्तेफाकिया

Chandauli news : अलीनगर के बौरी गांव में बिजली सामग्री का दुकान करने वाले सरने गांव निवासी अंशु विश्वकर्मा का नदेसर के समीप खून से लथपथ स्थिति में शव मिला था। जिसे पुलिस रात्रि में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। परिजनों को जानकारी दिया। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहाँ इन सभी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया। परिजनों के इस आरोप से पुलिस के सामने संकट खड़ा हो गया।
रात्रि भर इंस्पेक्टर व सीओ सड़क दुर्घटना होने का भरोसा दिलाते रहे लेकिन सुबह यह सब सड़क जाम कर दिए। धरना कि जानकारी के बाद मौके पर आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर भी पहुंच गये. लेकिन यह लोग हत्या का आरोप लगा रहे थे। जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्या का ही प्रार्थना पत्र दीजिये पुलिस के तेवर देख बाद में मुआवजा कि मांग करते हुए यह लोग सड़क दुर्घटना का इत्तेफाकिया लिखाया। इसके बाद पुलिस कार्यवाही में लग गयी।