मां के साथ एसपी के यहां गुहार लगाने आयी बच्ची को किया घायल
एसपी के जनसुनवाई के दौरान पहुंच गया बंदर

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक के जनसुनवाई कार्यक्रम में गर्मी से परेशान बंदर अपने प्रार्थना पत्र को लेकर पहुंच गया। बंदर को देखते ही फरियाद लगाने आये फरियादियो में हड़कंप मच गया। एक छोटी बच्ची मां के साथ फरियाद करने आयी तो उसे अपने चपेट में ले लिया। बच्ची घायल हो गयी। इसके बाद इंस्पेक्टर अपराध को इसने बंधक बना लिया। अब पूरी जनसुनावाई साहब का सांस सांसत में रहा।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक के जन सम्पर्क कार्यालय में फरियादियों कि भीड़ लगी थी। गर्मी भी अपने चरम पर था. ऐसे में एक बंदर जनसंपर्क टेबल तक पहुंच गया। पहले तो वह बिना कुछ किसी को नुकसान किये कंन्फ्रेंसिंग रूम में थानो से जनसुनवाई में आने वाले पुलिस के बैठने के लिए बने कार्यालय में घुस गया। बंदर को देख पुलिस कर्मी भी परेशान हो गए। इसी बीच सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर अपराध के गोंद चढ़ गया। और पुलिस कर्मी भाग खडे हुए। उधर पास में ही वरिष्ठ अधिकारियों के होने के बाद भी कोई रेसक्यू टीम नहीं पहुंची। कुछ लोग बिस्किट भी खाने को दिया लेकिन वह खाने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस कि गंभीरता कि स्थिति यह रही कि हर कोई बारी बारी आकर साहब के सांसत वाले चेहरे को देख वापस हो जा रहे थे।
कुछ देर डायल 112 कि अप्रशिक्षु टीम मौके पर पहुंची लाठी से इसे भगाने लगे। इससे गुस्साए बंदर ने एक चार वर्ष कि बच्ची जो अपने मां के साथ फरियाद करने आयी थी उसे अपने आगोश में लिया। छोटी बच्ची के दाहिने हाथ में काट लिया। अब फरियाद करने आयी मां दूसरी मुसीबत में उलझ गयीं। बच्ची को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर टीका लगवायी।