घर से वाराणसी गया था परिवार, वापस आया तो घर का टूटा मिला ताला

Chandauli news : मिशन शक्ति में ब्यस्त पुलिस महिलाओं को इकट्ठा कर फोटो खिंचा कर पुलिसिंग कर रही है। उधर चोर घरों को निशाना बना रहे है। बुधवार को मुगलसराय नगर में दीनदहाड़े चोरों ने ताला बंद कर वाराणसी गये परिवार के घर को निशाना बनाकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ज़ब वाराणसी से वापस आये तो देखा घर का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी वगैरह टूटी पड़ी थी। पीड़ित कोतवाली जाकर शिकायती पत्र दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांचा पड़ताल कर रही है।

सुभाष नगर निवासी पवन अपने परिवार के साथ वाराणसी किसी कार्य से गये हुए थे। जिसके बाद दिनदहाडे चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए अंदर घुस गये। पीड़ित के अनुसार चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 4 अदद सोने का कड़ा,1 अदद सोने का हार, 1 अदद सोने का हार सेट, 1 अदद गोल्ड चेन,2 अदद सोने का झाला ,2 पायल,1 मेहंदी सेट व 25 हजार नकदी ले गये है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।