एसपी ने आधा दर्जन दरोगा को एक बार फिर किया इधर उधर
कंदवा के श्रीप्रकाश लाइन हाजिर, चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी को नवहीं का चार्ज

Chandauli news: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शनिवार को आधा दर्जन से उपर एसआई का ट्रांसफर कर दिए। जिसमें नवहीं चौकी प्रभारी तरुण पाण्डेय को चौकी से हटाकर सदर कोतवाली में एसआई तैनात किया गया। पुलिस लाइन में पिछले कई माह से सेवा दे रहे पारस नाथ यादव को इलिया एसएसआई तैनात किये है।
नवही चौकी पर चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी तरुण कश्यप को भेजा गया है। अब सदर कोतवाली में तरुण नाम के दो दरोगा पोस्ट हो गये। वहीं कंदवा थाना पर तैनात श्रीप्रकाश यादव को लाईन बुला लिया गया। धानापुर में तैनात रामअजोर को मुगलसराय अजोर(उजाला) करने भेजा गया। बिजय कुमार राय को इलिया भेज गया है।