दो मिठाई व एक मोबाईल की दुकान में चोरी
छत का पटिया हटाकर दुकान में घुसे थे चोर

Chandauli news : मिशन शक्ति के नाम पर फोटो खिंचाने व वाल पेंटिंग में ऊर्जा खर्च करने वाली पुलिस के इकबाल को चोरों ने चुनौती दिया है। थाना परिसर से चंद कदम की दूरी पर ताबड़तोड़ एक नहीं बल्कि तीन तीन दुकानों में चोरी किये। जबकि थाने पर एक दो नहीं बल्कि कंधे पर आधा दर्जन स्टार लगाये तीन तीन इंस्पेक्टर तैनात है। उसमें दो ऐसे जो कई थानों के चार्ज पर रहे है।

धानापुर थाना चौराहा के पास दीपू मोबाइल शॉप, रमेश स्वीट हाउस और विक्की मिष्ठान भंडार है। गुरुवार की सुबह दुकान संचालक जब अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचा और दुकान का शटए उठाकर देखा तो उसके होश उड़ गए लोगों के अनुसार छत की पटिया हटाकर दुकान में घुसे चोरों ने दीपू मोबाइल शॉप से लगभग 20 हजार रुपये नकद और कुछ मोबाइल फोन चोरी कर लिए। वहीं रमेश स्वीट हाउस से करीब 25 हजार रूपये नकदी व मिठाई गायब कर दी गई। विक्की मिष्ठान भंडार में चोरी का प्रयास तो हुआ, लेकिन चोर सफल नहीं हो पाये थे।

थाना के पास हुई इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है। मंगलवार की रात भी ब्लॉक मुख्यालय स्थित दो दुकानों के शटर तोड़े गए थे। गुरुवार की सुबह दुकान संचालक जब अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचा और दुकान का शटए उठाकर देखा तो उसके होश उड़ गये। पुलिस को पीड़ित ने सूचना दिया जिसके बाद पुलिस पहुंचकर कागजी कोरम पूर्ति करते हुए जल्द ही खुलासा का दावा कर रही है।