Ayodhya,ChandaulimumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

प्रेम विवाह के बाद महिला पुलिस का दूसरे से संबंध, रंगेहाथ पति प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ा

शादी के बाद नौ दिन तक ही पति के साथ रही

पहला प्रेमी जो बना पति अब जान माल बचाने को दे रहा अप्लीकेशन




News desk : जिनसे थे मेरे नैन मिले, बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले। इतना प्यार करने के बाद भी, सनम मेरी बेवफा निकली ।यह कहानी सोमवार को प्रेम विवाह के बाद पत्नि का दूसरे के साथ अवैध संबंध को अपने खुली आँखों से देखे एक पीड़ित पुलिस कांस्टेबल पर सटीक बैठ रही है। कुशीनगर के पुलिस लाईन में तैनात मिथिलेश यादव का अपने ही सहकर्मी महिला सिपाही सिम्पी यादव से नैनो का टकराहट हुआ जो आगे चलकर हमसफर बन गये। लेकिन सिम्पी के नजर की टकराहट लगातार जारी रहा। जिसका असर हुआ की उसकी तिरछी नजर ने एक और सिपाही को घायल कर उसे अपना बना लिया. यह सिलसिला लगभग दो साल से चल रहा है. जिसकी कानो कान भनक नहीं लगा। लेकिन कहते है न की तीन छुपाये ना छुपे चोरी, हत्या, पाप। अब सिम्पी अपने दुसरे प्रेमी के साथ पकड़ी गयी। उसके बाद क्या था पूरा कुशीनगर पुलिस लाईन को यह राज पता चल गया। ज़ब पत्नि अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गयी। यही नहीं पति के पहुंचने पर महिला सिपाही ने प्रेमी की रक्षा के लिए पति से मोर्चा भी लिया जिसकी वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया।


अपने खुली आँखों से पत्नि के बेवफाई को देखने के बाद  आरक्षी मिथिलेश यादव ने तहरीर देकर गुहार लगाया है।

जिसमें लिखा है की मिथिलेश पुत्र पृथ्वीपाल यादव साकिन-विशुनपुरा पोस्ट चैनपुर गुलौरा थाना उभींव जिला बलिया (उ०प्र०) का स्थायी निवासी हूँ। वर्तमान समय में आरक्षी पद पर रिर्जव पुलित्त लाईन कुशीनगर में कार्यरत हूँ। मेरी शादी दिनांक 06.02.2023 को सिम्पी यादव पुत्री रामचन्द्र यादव साकिन सुल्तानपुर, पोस्ट- बछाईपुर थाना नगरा जिला बलिया (उ०प्र०) के साथ हुई थी तथा शादी के चार दिन बाद विदाई हुई तथा नौ दिनों तक मेरे साथ मेरे घर पर रही। मेरी पत्नी सिम्पौ यादव भी पुलिस विभाग में महिला आरक्षी के पद पर थाना कसया में कार्यरत है। कुछ दिनो से आरक्षी विश्वनाथ राय से फोन पर बातें करती थी आज दिनांक 31.08.2025 को समय करीब 08:20 बजे सुबह मैं अपने पत्नी सिम्पी यादव के आवास कसया पर गया तो देखा कि दोनो लोग अर्धनग्न अवस्था में कमरे थे, विरोध करने पर दोनो लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। हम प्रार्थी बाहर निकलकर दरवाजा बाहर से बन्द करके डायल यू०पी० 112 पर सूचना दिये है तो मौके पर पी०आर०पी० 5793 गाडी आयी है और दोनो लोगो को लेकर थाना कसया पर गयी है। हम प्रार्थी की पत्नी का अबैध सम्बन्ध आरक्षी विश्वनाथ राय से लगभग दो वर्षों से है अब हम प्रार्थी अपने पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता हूँ क्योकि मुझे डर है कि अब वह मेरे साथ रहेगी तो मेरी हत्या कर या करवा सकती है। उक्त दोनो लोगो के खिलाफ कानूनी विभागीय कार्यवाही करते हुये हम प्रार्थी की जान की रक्षा करना आवश्यक है।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि हमारी पत्नी महिला आरक्षी पी०एन०ओ०नं0- 212620023 सिम्पी यादव मो0नं0 9198019280 व उसके प्रेमी आरक्षी पी०एन०ओ०नं०- 192622875 विश्वनाथ राय मो०नं०- 6205853815 के खिलाफ कानूनी /विभागीय कार्यवाही करते हुये हम प्रार्थी की जान की रक्षा किये जाने की कृपा की जावें।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page