
पुलिस ने दोनों पक्ष पर किया 107 कि कार्यवाही
Chandauli news: निकाय चुनाव के दिन नगर पंचायत सदर में दो समर्थक मतदान को लेकर भीड़ गए। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसपर पुलिस ने दोनों पक्ष से एक दर्जन लोंगो पर 107\16 की कार्यवाही की है।
04 मई के दिन नगर पंचायत सदर में फर्जी मतदान को लेकर आप प्रत्याशी रत्ना सिंह ने बवाल काटा था। इस दौरान उनके ही शिकायत पर 09 लोंगो को गिरफ्तार कर पूरे दिन बैठाई थी। बाद में निजी मुचकला पर रिहा किया।
यह मामला तूल पकड़ ही रहा था उसके कुछ ही देर बाद वॉर्ड नम्बर 11 के दो सभासद प्रत्याशी आपस मे भीड़ गए। स्थिति यह हो गयी कि जमकर लात घुसा चला। आस पास के लोंगो ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस मामले को संज्ञान लेती तब तक दोनों पक्ष मारपीट की तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। इसमें एक पक्ष मारपीट के साथ सिकड़ी लूटने का तहरीर दिया। वही दुसरे पक्ष ने भी मतदान करने से रोकने व मारपीट करने का तहरीर दिया। दोनों पक्ष से मारपीट का तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने एक पक्ष से मारपीट में कार्यवाही कर दिया। आगामी मतगणना के दिन पुनः यह स्थिति न आने पाए। इसके लिए पहले से ही दोनों पक्ष के विजय कुमार मजनू,विवेक सिंह, सुजीत व सुधांशु वहीं दूसरे पक्ष से शिवम, सुजीत,पंचम, सचिन, ओम को सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने 107\16 की कार्यवाही करते हुए पाबंद कर दिए। वहीं दोनों पक्ष के तहरीर की जांच सीओ सदर को दिया गया है।