
राज्यसभा सांसद ने गली गली घूम ओमप्रकाश के लिए मांगा वोट
Chandauli news: निकाय चुनाव(nikay chunav) में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश सिंह (omprakash) को जिताने के लिए भाजपा पूरी तरह से अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। रविवार को राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह(darshana singh) ने ओमप्रकाश को साथ लेकर नगर के गली गली में घूम घूम कर वोट मांगा।

राज्यसभा सांसद ने वार्डों में रखे सम्मान सभा मे भी प्रतिभाग किया। महिलायें उत्साह के साथ उनका जोरदार स्वागत की। इस दौरान उन्होंने(darshana singh) ने कहा कि प्रदेश व देश मे कानून व्यवस्था व विकास केवल भाजपा सरकार में निहित है। यहां ओमप्रकाश सिंह को नगर का अध्यक्ष बनने पर विकास के पहिया को बल मिलेगा। उन्होंने अध्यक्ष के साथ साथ भाजपा के सीट पर वॉर्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को वोट देने की अपील किया। राज्यसभा सांसद का पत्रकार कालोनी, शास्त्री नगर, विंध्यवासिनी कालोनी के एक एक घर मे पहुंची। इस दौरान उनके साथ प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह, पिंटू सिंह, शरद सिंह बाबू, शिवराज सिंह सहित काफी समर्थक मौजूद रहे।
सैयदराजा में विधायक सुशील सिंह(M L A Sushil singh) अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के बैनर से चुनाव लड़ रही रीता देवी के समर्थन में वोट मांगने के लिए नगर में भ्रमण किया। देर रात तक विधायक ने जनसम्पर्क कर रीता गुप्ता के लिए वोट मांगे।