
chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रविवार शाहबगंज व धानापुर के प्रभारी को पैदल करते हुए चार थाना प्रभारीके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। शाहबगंज में लगातार गौ तश्करी की घटना में बढ़ोत्तरी को देखते हुए थाना प्रभारी रहे हरिनारायण पटेल को साइबर थाना भेज दिया गया। धनापुर के प्रभारी शरद गुप्ता को अलीनगर अपराध निरीक्षक बनाया गया। बलुआ थाना प्रभारी रहे डॉ. अशोक कुमार मिश्र को प्रभारी निरीक्षक थाना धानापुर बनाया गया है। सैयदराजा में अपराध निरीक्षक रहे दिलीप श्रीवास्तव को सकलडीहा का कोतवाली का चार्ज दिया गया है। सबसे कम दिन के सकलडीहा थाना प्रभारी के रुप में सेवा देने वाले अतुल कुमार को थानाध्यक्ष बलुआ बनाया गया है। वहीं लगभग छह माह से अधिक समय से एसपी के पीआरओ द्वितीय अशोक कुमार मिश्र को थानाध्यक्ष शहाबगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।