Chandauli news : हाल में ही अभी एक अधिवक्ता का वीडियो वायरल हुआ था। जो कोर्ट में ऑनलाइन गवाही के लिए पीड़िता को बुलाये थे। जहाँ गवाही होव के बाद ही अधिवक्ता महिला के साथ रंगरेलियां मनाने लगे थे। बाद में दूसरी तरफ से कैमरा बंद करने के लिए कहा गया था। जो काफ़ी चर्चा में रहा।
उसी तरह एक ताज़ा मामला पुलिस विभाग का सामने आया है। सूत्रों कि माने तो अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर पिछले दिनों लंबित विवेचना के संबंध में गूगल मीटिंग कर रहे थे। जिसपर गंभीर होने कि बजाय सकलडीहा में तैनात एक दरोगा मस्ती में नजर आये। मोबाईल पर मिले लिंक से मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दरोगा जी मस्ती के मूड में ऑन कैमरा नहाने लगे। उनके इस हरकत पर ज़ब आईपीएस अधिकारी अनन्त चंद्रशेखर कि निगाह पड़ी तो आपा से बाहर नाराज हो गये। अब दरोगा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक जांच बैठा दिये है।