
गणतंत्र दिवस पर कमिश्नरेट पुलिस ने भेजा निमंत्रण
Varanasi news: वाराणसी पुलिस की एलआईयू कितनी पीछे है। इसकी बानगी देखी जा सकती है। लोकसभा चुनाव में चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद चुने गए वीरेंद्र सिंह आज भी कमिश्नरेट पुलिस के रिकार्ड में विधायक ही है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब गणतंत्र दिवस पर उनके आवास पर परेड में सम्मिलित होने का निमंत्रण गया। हलांकि सांसद को भारत सरकार से लालकिला के परेड का निमंत्रण पहले से मिला था। जिसके कारण वह दिल्ली में सम्मिलित हुए थे।

समाजवादी पार्टी से चन्दौली लोकसभा के सांसद वीरेंद्र सिंह भोजूबीर इलाके के टैगोर टाउन कालोनी में रहते हैं। गणतंत्र दिवस पर नगर के गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए पुलिस महकमे की तरफ से आमंत्रण पत्र छपवाया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल राजभर थे। कार्यक्रम का आयोजक के रूप में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का नाम छपा है। इन गणमान्यों में एक निमंत्रण सांसद को भी गया। जिसमें वीरेंद्र सिंह पूर्व विधायक टैगोर टाउन कालोनी थाना कैंट लिखा हुआ परिजनों को पकड़ाया गया। पुलिस की तरफ से पूर्व विधायक के नाम पत्र पाकर परिजन भौचक थे।

सांसद के भाई विनोद सिंह ने बताया की जब चिरईगांव विधान सभा था उस समय 2003 से 2007 तक विधायक थे। उस समय का रिकार्ड अब भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद को भारत सरकार से दिल्ली के परेड़ में सम्मिलित होने का न्यौता मिला था। इसके कारण वह दिल्ली में है।