संगठन के नाम पर रोड़ा बनेंगे तो भेज दूंगा जेल : एसडीएम
बाजार के सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर बिफरे एसडीएम
बुके देकर सम्मान करने वाले को बाधक बनते देख एसडीएम का बधा पारा

Chandauli news : सकलडीहा बजार में अतिक्रमण की स्थिति यह है एक साथ दो वाहन एक दो दुकान के सामने ही पार हो सकती है। अन्यथा तिराहा से कोर्ट तक पूरी सड़क कब्जा है। दुकान का आधार सामान सड़क पर निकाल कर रख देंगे उसके बाद इनके यहां खरीदारी करने पहुंचने वाले ग्राहक इसने भी बडे नबाब खानदान के है। गाड़ी बंद हुआ नहीं की स्टैंड लगाकर गाड़ी छोड़ देंगे। छोटे से बाजार में कई घंटो तक जाम में लोग फंसे रहते है।
शुक्रवार को एसडीएम ने राजस्व की टीम को नक्शे के साथ सड़क के मूल रुप को चिन्हित करने के लिए भेजा। अब ज़ब जरिव दुकान के अंदर तक पहुंचने लगी तब यहां ब्यापार मंडल नाम का संगठन का पदार्पण हो गया। एक दूसरे से लगा अलग रहने वाले दोनों संगठन के अध्यक्ष सामने आ गये। राजस्व टीम को उनके कार्य में ब्यवधान उत्पन्न करने लगे।
जिसकी जानकारी नायब तहसीलदार ने एसडीएम कुंदन राज को दिया। बाजार से चंद कदम की दूरी पर तहसील में बैठे एसडीएम घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निकले लेकिन अतिक्रमण के कारण घंटे भर का समय लग गया। अभी इस समस्या से जूझते हुए मौके पर पहुंचे ही थे तब तक ब्यापारियों के सामने उन्हें वह दो चेहरे दिख गये जो कुछ दिन पहले आईजीआरएस समाधान में प्रथम स्थान आने पर सम्मान करने पहुंचे थे। जहाँ विकास कार्य में प्रशासन का सहयोग करने का भाषण भी दिए थे।
मंच से साथ देने व फिल्ड में ब्यवधान करने में अग्रणी भूमिका देख अधिकांश शांत स्वाभाव के एसडीएम पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने दोनों अध्यक्षों से कहा की सरकारी कार्य में बाधा बनेंगे तो जेल जायेंगे। बाजार के चौड़ी सड़को को मछली मंडी बनाकर रख दिए है। एसडीएम के तेवर को देखते हुए ब्यापार मंडल के साथ चाय की चुस्की लेने वाले ढीले ढाले पुलिस कर्मी भी सक्रिय होकर लोंगो को भगाने में लग गये।