अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए परिजनों से अपराधियों कि तरह ब्यवहार न करे पुलिस
अपराध गोष्ठी में एडीजी ने मातहतों को मानवता का पठाया पाठ
Chandauli news : एडीजी पीयूष मॉर्डिंया मंगलवार को अपराध गोष्ठी कि बैठक मातहतों के साथ पुलिस लाईन सभागार में किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले के अपराध व उस पर नियंत्रण का मानचित्र एडीजी के सामने रखा। अपराध नियंत्रण के आंकड़े देखने के बाद एडीजी के चेहरे पर संतोष के भाव झलक रहे थे। उनके भाव भंगिमा को देख थाना प्रभारी भी राहत का सांस लिए।

कानूनन ब्यवस्था व अन्य आंकड़ों में रामराज्य कि परिकल्पना को स्क्रीन पर देखने के बाद उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन विन्दुओ पर ज़ब जबाब माँगा तो लोग बंगले झाकने लगे। इसके बाद एक एक विन्दु पर उन्होंने बेहतर कार्य करने का दिशा निर्देश दिया।

वाराणसी से जनपद आगमन पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे पुलिस कर्मियों कि मुस्तैदी पर उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि अधिकारियों का दौरा या निरिक्षण आम जनमानस के लिए मुसीबत नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि फ्लिट लगी थी जो कभी दाएं तो कभी बाएँ हाथ निकालकर लोंगो को सड़क से दूर रहने का ईशारा कर रहे थे। यह वीवीआईपी कलचर ठीक नहीं। कहा कि पुलिस हुटर बजाते हुए पुरे रास्ते भर आयी। ऐसा नहीं कि इसके पूर्व भी ऐसे ही सड़कें खाली रहती है। आये दिन जाम कि स्थिति रहती है। सुनसान स्थान पर हुटर बजाया जा रहा था। जबकि उसकी जरूरत नहीं थी।
मुगलसराय मुने आज भी दुकान सड़कों पर लगा रखें है अतिक्रमण किये हुए है। इसपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। जबकि बनारस जैसे जगह अतिक्रमण मुक्त हो गया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी परिवार का कोई सदस्य अपराधी गतिविधि का हो गया है तो उसके परिवार को अपराधी न समझा जाय। परिजनों को थाने बुलाकर उसे टार्चर करना यह पुलिसिंग नहीं है। उन्होंने कहा कोई भी पिता अपने संतान को अपराधी नहीं बनाना चाहता। ऐसे में परिवार के साथ बदसलुकी न करें। गौकशी, शराब बरामदगी पर सराहना करते हुए उन्होंने एडीजी ने और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान चकरघट्टा व नौगढ़ एसओ को भी अलीनगर व सैयदाराजा कि भांति गौ तशकरी को रोकने में किये गए प्रयास में सफलता पाने पर प्रशस्ति पत्र दिया। सर्विलांस प्रभारी को भी मार्च माह में भारी मात्रा में शराब बरामद करने पर प्रशस्ति पत्र दिया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशे