गुरुवार कि शाम घरेलू विवाद में अधिवक्ता के बड़े भाई ने गोली मार कर किया था हत्या
हत्या कि खबर पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एसपी ने गिरफ्तारी का दिया था भरोसा

Chandauli news : सदर कोतवाली के सिरसी गांव निवासी अधिवक्ता कमला यादव को उनके ही सगे बड़े भाई जो कि पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे उन्होने गोली मारकर हत्या कर दिया था। परिजन ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले आये जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पिरम हॉउस में जमा कर दिया गया। यह सब प्रक्रिया होने में दो घंटा से उपर का समय व्यतीत हो गया लेकिन इसके बाद भी पुलिस को कानो कान खबर नहीं लगा। जबकि नवीन मंडी से चंद कदम कि दूरी पर गांव स्थित हैं। अधिवक्ता साथी के मौत कि जानकारी होने के बाद अन्य साथी पोस्टमार्टम हॉउस जुट गये। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सीओ के अलावा अन्य थाने कि फोर्स भी पहुंच गयी थी।
अधिवक्ताओं ने गिरफ्तारी होने तक शव का पीएम न होने कि जिद पकड़ लिए। एसपी आदित्य लांग्हे ने गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम लगाने का अस्वाशन देते हुए लोंगो को शांत कराया था।
शुक्रवार को जैसे ही न्यायालय अधिवक्ता पहुंचे सबसे पहले हड़ताल करने का निर्णय लेते हुए हत्यारे के गिरफ्तारी कि मांग लेकर एसपी के यहां पहुंच गये। बीड़ी अधिक होने के कारण अंदर जाने से रोके जाने पर यह सब नाराज हो उठे। एसपी कार्यालय के गेट पर हंगामा खड़ा करते हुए नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिले में क़ानून ब्यवस्था ध्वस्त हो चुका हैं आये दीं हत्या चोरी हो रही हैं। अधिवक्ता के हत्यारे का नामजद पता होने के बाद भी पुलिस सुस्त है।