पीड़ित ने आधार दर्जन के खिलाफ कोतवाली में दिया तहरीर

Chandauli news : पुलिस के रात्रि गश्त का एक बार फिर से पोल खुल गया। जबसे पुलिस मित्र बनाने लगी क़ानून का खौफ समाप्त हो गया। इसका जीता जागता उदाहरण रविवार के रात्रि में जिला मुख्यालय पर देखने को मिला। जहाँ कार सवार आधा दर्जन लोंगो ने एक युवक को लक्ष्य कर लाठियों से पीटकर घायल कर दिए। पीड़ित ने आधा दर्जन के खिलाफ कोतवाली में शिकायत किया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

सदर कोतवाली के मझवार गांव निवासी शुभम पाण्डेय कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह रात्रि में 11 बजे आस पास शाक्य रेस्टुरेंट में खाना खाने गया था. जैसे ही रेस्टुरेंट के पास पहुंचा तब तक कार सवार आधा दर्जन लोग उसके उपर टूट पड़े। गाड़ी से लाठी डंडा निकालकर मारपीट किये। पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकार्ड हो गयी है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।