सावन के कारण श्रद्धांलुओं का पूजा के लिए लग रहा ताँता

Chandauli news : द्वादश ज्योतिलिंग मे से एक रावनेश्वर महादेव बैद्यनाथ धाम की तरह अलीनगर के धपरी गांव में भी भगवान का शिवलिंग अर्घा सहित मिला है। सावन माह में शिवलिंग मिलने पर यहां पूजा अर्चना शुरू हो गया। हालांकि भगवान अभी जमीन से बाहर आये है तब से धूप व छाँव झेल रहे है। अब धूप बारिश न पड़ने पाये इसके लिए इसके लिए आस्थावानों के कहने पर टेंट लगा दिया गया है।

अलीनगर के धपरी गांव में गैर हिन्दू के जमीन की बाउंड्री करने के लिए नींव की खुदाई हो रही रही उसी दौरान जमीन से शिवलिंग दिखायी दिया। मजदूरों ने ज़ब गहरी खुदाई किया तब शिवलिंग अर्घा के साथ जुडा मिला। शिवलिंग मिलने की जानकारी होते ही आस्थावानों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों का कहना था की जिस जमीन पर भगवान का आगमन हुआ है वह सरकारी जमीन है जिसे गैर हिन्दू जबरदस्ती कब्जा किये है। शिव लिंग के मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। दूसरे दिन ही जमीन की नापी हो गयी। हलांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया है की मंदिर कहा बनेगा। हलांकि धूप छाँव से बचाने के लिए प्लास्टिक का टेंट लगा दिया गया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए कई थानों के फोर्स की तैनाती की गयी है।