फेस रीडिंग बताएगा कितने बार कर चुका है छेड़खानी

Chandauli news : प्रदेश के सबसे अंतिम छोर के जिले में तैनात डबल आईपीएस अधिकारियों ने मिलकर अपराधियों के निगरानी व कार्यवाही के लिए एक नया ऐप लांच किया है। Cop watch aap इस ऐप में अब अपराधियों कि कुंडली दर्ज होगी। मिशन शक्ति फेज 05 के तहत महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए, महिला अपराध रोकने के लिए थाना स्तर पर एंटी रोमियो दस्ता भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मजनूओं के उपर निगाह बनाये हुए है। लगातार ऐसे लोंगो पर कार्यवाही पुलिस कर रही है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि “cop watch aap ” पर एंटी रोमियो दस्ता द्वारा पकड़े गये मनचलों का पूरा विवरण दर्ज होगा। जिसमें फोटो, उसका पता, मोबाईल नंबर, किस स्थान से पकड़ा गया, आदि सब दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप में जिसकी कुंडली दर्ज हो गयी। वह जिले के किसी भी स्थान पर दूसरी बार इस तरह कि घटना करते पकड़ा गया। जैसे ही उसका विवरण aap में डाला जायेगा या फेस स्कैन पुलिस करेगी उसकी पूरी कुंडली सामने आ जाएगी। किस स्थान पर इसके पूर्व में घटना किया था। उस समय गाड़ी कौन सी थी। आने का कारण क्या था, शोहदे कि घर से स्थान कि दूरी क्या है, यह सब पता चल जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहली बार गलती करने पर केवल रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जबकि एक बार के बाद इस तरह का कार्य करने वालों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जायेगा। चंदौली पुलिस का यह दूसरा डिजिटल प्रयोग है।
इसके पूर्व जिले को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रमुख चौराहों पर ऑटो स्कैन कैमरे लगाए गये है। जिसकी मानिटरिंग जिला मुख्यालय से हो रहा है। जाम आदि कि स्थति में कंट्रोल सीधे संबन्धित थाने, यातायात निरीक्षक के साथ साथ एसओ एसएओ ग्रुप में फोटो के साथ जानकारी भेजी जा रही है । यहीं नहीं इस ऐप कि विशेषता है कि एक बार कैमरे कि नजर से गुजरने के बाद वह वाहन जिले के किस छोर पर भ्रमण कर रही है उसकी जानकरी भी एक क्लिक में मिल जायेगी । इस प्रयोग के लिए बने कंट्रोल रूम का शुभारम्भ करने एडीजी पीयूष मॉर्डिंया व डीआईजी वैभव कृष्ण आये थे। आधिकारी द्वय ने चंदौली पुलिस के इस प्रयोग का सराहना किया। यहीं नहीं उन्होंने जोन के सभी जिले में इस तरह से क्राइम कंट्रोल पर निगाह रखने के लिए का निर्देश भी दिए।