सीओ ने कहा शरीफ लोगों का सिराहने, अपराधियों का जगह जेल
दो दर्जन अधिक मामले में मुल्ज़िम है राकेश सिंह डब्बू

Chandauli news : एक साथ ब्यवसाय कर धन कमाने राह पर चले दो मित्र पैसे को लेकर एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे। कड़वाहट इस कदर बढ़ा कि एक दोस्त ने दुसरे के उपर रंगदारी मागने का आरोप लगाया। पर्याप्त सबूत होने के बाद पुलिस ने भी पैसे के लिए दोस्ती से दुश्मनी में परिवर्तित नए रिश्ते को सबूत व शिकायत के आधार से देखना शुरू किया। जिसका परिणाम रहा कि पूर्व में अपराध जगत से नता रिस्ता रखने वाले राकेश सिंह डब्बू को पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेज दिया।

हलांकि जेल जाने के तुरंत बाद राकेश के अधिवक्ता ने जमानत के लिए न्यायालय का शरण लिया। जिसका असर रहा कि न्यायालय से जमानत भी मिल गयी। उधर अभी पुलिस जमानदारों का सत्यापन करा कर जमानत कागजात जमा करने में लगी रही तब तक आरोपी बाहर आ गया। न्यायालय से पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए राकेश सिंह डब्लू जेल से बाहर आ गए। लेकिन पुलिस गैगेस्टर कि कार्यवाही में लगी रही। जिसका असर हुआ कि मंगलवार कि देर शाम एक बार फिर से राकेश सिंह डब्बू को पुलिस ने गैगेस्टर के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ डीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त आदतन अपराधी है। इसके उपर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। जेल से छूटने के बाद पुनः उक्त कार्य में यह लग जाता है। जिसकि मॉनिटरिंग कि गयी। इसके बाद इसे जेल भेज गया है।
*अपराधिक इतिहास का विवरण –*
1. मु0अ0सं0 502/2016 धारा 292/354 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0 551/2016 धारा 506 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
3. मु0अ0सं0 66/2017 धारा 323/332/353/427/504/506 भादवि 7 सी0एल0ए0 एक्ट मुगलसराय जनपद चन्दौली
4. मु0अ0सं0 2100/2017 धारा 379/411/419/420/467/468 भादवि कोतवाली जनपद बलिया
5. मु0अ0सं0 165/2018 धारा 302/120बी0 भादवि 7 सी0एल0ए0 एक्ट मुगलसराय जनपद चन्दौली
6. मु0अ0सं0 182/2018 धारा 307/34 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
7. मु0अ0सं0 187/2018 धारा 411/419/420/467/468 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
8. मु0अ0सं0 209/2018 धारा 307 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
9. मु0अ0सं0 210/2018 धारा 3/25 ए एक्ट मुगलसराय जनपद चन्दौली
10. मु0अ0सं0 211/2018 धारा 10 गुण्डा अधिनियम-मुगलसराय जनपद चन्दौली
11. मु0अ0सं0 236/2018 धारा 386/120बी0 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
12. मु0अ0सं0 249/2018 धारा 386/506/120बी/34 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
13. मु0अ0सं0 300/2018 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम मुगलसराय जनपद चन्दौली
14. मु0अ0सं0 393/2014 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम मुगलसराय जनपद चन्दौली
15. NCR 196/14 धारा 323/504 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
16. मु0अ0सं0 316/2011 धारा 364/302/201 भादविअलीनगर जनपद चन्दौली
17. मु0अ0सं0 342/2011 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम अलीनगर जनपद चन्दौली
18. मु0अ0सं 0367/2011 धारा 2/3 राष्ट्रीय सुरक्षा अधि0अलीनगर जनपद चन्दौली
19. मु0अ0सं0 135/2010 धारा 110 जी0 द0प्र0सं0 मुगलसराय जनपद चन्दौली
20. मु0अ0सं0 326/2009 धारा 386/504/506 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
21. मु0अ0सं0 362/2009 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मुगलसराय जनपद चन्दौली
22. मु0अ0सं445/2008 धारा 147/323 भादवि मुगलसराय जनपद चन्दौली
23. मु0अ0सं0 393/25 धारा 308(5)/351(3) बीएनएस मुगलसराय जनपद चन्दौली
24. मु.अ.सं. 497/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986