7204 ने शराब की दुकान चलाने के लिए थे इच्छुक



Chandauli news : युवाओं को नशा ने दूर रखने का मंच से अपील की जाती है। शराब आपसी विवाद का सबसे बड़ा कारण है यह अक्सर सुनने में आता है। लेकिन शराब से आय में बढ़ोत्तरी होती है यह बात भी सत्य है। तभी तो इस कार्य के लिए बकायदे अनुमति दी गयी। बैध रूप से लोग शराब की खरीदारी कर सकें इसके लिए जिले में 262 दुकानों को लाइसेंस निर्गत किया। जो शराब भाँग बेहिचक बेच सकेंगे। 263 दुकानों के लिए बकायदे 7242 लोंगो ने आवेदन किया था। जिसमें ज़ब आवेदन का जाँच किया गया तब 7204 आवेदकों का फार्म कम्प्लीट मिला गुरुवार कों निर्विवाद रूप से ई लाटरी के माध्यम से भाग्य का पिटारा खोला गया। जिसमें 7204 आवेदन ई-लाटरी हेतु अर्ह पाये गये। पालिटेक्निक कालेज में दोपहर से लोग जुटने लगे थे। शाम चार बजे के बाद लाटरी पोर्टल खुला। प्रदर्शिता के लिए पालिटेक्निक के बड़े हाल जहां मतगणना का कार्य सम्पादित होता है उस हाल में मंच व आवेदको के बैठने की ब्यवस्था की गयी थी। बड़ी बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गयी थी। मंच पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी के देख रेख में लाटरी का कार्य हुआ। सुरक्षा ब्यवस्था कों देखते हुए भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किये गए थे।