Ayodhya,mumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरचंदौलीझांसीमिर्जापुरमुरादाबादराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

कालेज के निर्माण से लेकर बच्चों के भविष्य को सिंचित करते बीत गए जीवन के 36 वर्ष – कमालपति

सेवानिवृत होने के बाद नम आँखों से कालेज परिवार ने किया विदा



Chandauli news : सकलडीहा इंटर कालेज से बुधवार को 62 वर्ष उम्र पार करने के बाद प्रभारी प्रधानाचार्य  कामलापति पाण्डेय  कालेज से विदा हो गए। उनके सेवानिवृत्ति के कालेज परिवार ने विदाई समारोह का आयोजन किया था। जिसमें बतौर वक्ता कालेज के शुरूआती दिनों से लेकर अपने सेवनिवृति होने तक के अनुभव को साझा किया।


फराटेदार अंग्रेजी पढ़ने व पढाने वाले प्रधानाचार्य ने कहा कि कालेज के स्थापना से लेकर इसके विकास को ठीक उसी प्रकार से देखा व महसूस किया जैसे बच्चा के जन्म से लेकर उसके पलने बढ़ने को एक पिता देखता है। अपने 36 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने बहुत उतार चढाव देखे। अंत में उन्होंने कहा कि विदाई तो नौकरी का एक हिस्सा है। लेकिन सकालडीहा इंटर कालेज कि  स्मृतियों के बाबत उन्होंने कहा… ” कहते है विदाई होंगी, यह खबर किसी गैर ने उड़ाई होंगी, इतना तो मुझे भी पता है कि इन 36 सालों में हमने भी कालेज परिवार के दिल में कुछ न कुछ जगह बनाई होंगी

  इस भावनात्मक लाईन के साथ उन्होंने कालेज परिवार से विदा लिया। जिसके विद्यालय परिवार के सदस्यों में विशिष्ट अतिथि पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता श्री जगदीश प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष पूर्व प्रवक्ता श्री विद्याधर पाण्डेय ने अंग वस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं सत्यमूर्ति ओझा ने किया। इस अवसर पर त्रिभुवन नारायण सिंह देवचन्द राम दिलीप सिंह विनोद कुमार फैज अहमद संजय सिंह चंद्रधर दीक्षित हिमांशु पाण्डेय समाजसेवी राम आधार गुप्ता कमला पति पाण्डेय उपस्थित रहे ।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page