
चोरी की 02 स्कूटी पुलिस ने किया बरामद
Chandauli news: अस्पताल, रेलवे स्टैण्ड, बैंक से आये दिन मोटरसाइकिल चुराने वाले गैंग के तीन सदस्य मुगलसराय कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन सभी के पास से पुलिस ने चोरी की 02 स्कूटी भी बरामद किया है।

सोमवार को प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को सूचना मिली कि 03 सन्दिग्ध ब्यक्ति किसी से मोटरसाइकिल खरीद फरोख्त की बात गैस गोदाम के पास कर रहे है। इसपर मुगलसराय कोतवाल ने जलीलपुर चौकी इंचार्ज से उंक्त स्थान के आस पास निगाह रखने के लिए कहते हुए हमराहियों केसाथ पहुंच गए। मौके पर पहुंचे जलीलपुर चौकी इंचार्ज ने इसके पहले पूछताछ शुरू कर रहे थे। जो इंस्पेक्टर के पहुंचने पर मामला संदिग्ध बताया। इसके बाद तीनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू किया तब पता चला कि तीनों आरोपी क्रमशः आलोक यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम नाथूपुर, राहुल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी ग्राम सेमरा व उमेश कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव ग्राम नाथूपुर थाना मुगलसराय के है। जो पिछले कई वर्ष से यही काम कर रहे है।
पुलिस ने तीनों वाहन चोर के कब्जे से 02 स्कूटी UP65DX3855, व दूसरी स्कूटी बिना नम्बर, जिसका चेचिस नं. ME4JK155HRW 252683 व ईजन न0 JK15EW4252553 बरामद किया है। पुलिस स्कूटी के चेचिस नम्बर से वाहन स्वामी का पहचान कर लिया।