
प्रधान धरने पर बैठे इसकी कानो कान खबर नहीं
Chandauli news: सदर इंस्पेक्टर के कार्यप्रणाली व व्यवहार से खिन्न प्रधान संघ का धरना अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार(IPS) के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। धरना प्रदर्शन को बीच में समाप्त कराने का प्रयास पुलिस उपाधीक्षक सदर द्वारा किया गया लेकिन बात नहीं बन पायी। अधिकारियों व प्रधानों के बीच खींच तान में 05 घण्टा ब्यतीत हो गया । इसके बाद मौके पर पहुंचे आईपीएस अनिल कुमार ने जांच कराकर एक सप्ताह में कार्यवाही करने का भरोसा दिया तब जाकर लोग शान्त हो पाए।

बसिला गांव के प्रधान के साथ एक मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलने आये प्रधान थाने पहुंच गए थे। जहां नाबालिक लड़की के साथ छेडखानी होने के बाद भी कार्यवाही न होने का कारण पुछे थे। इस बात को लेकर लीपापोती का मामला सामने मिलने पर प्रधान पीड़ित पक्ष के साथ धरना पर बैठ गए। अपने साथी को धरना पर बैठते देख अन्य साथी भी बैठ गए। यह बात इंस्पेक्टर को नागवार लगी। वह धरनारत प्राधनों को जेल भेजने की धमकी दे दिए।
इस बात को लेकर आक्रोश बढ़ता गया। आखिर दो दिन से जिस मामले में टहला रही थी पुलिस वह देखते ही देखते एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन इधर इंस्पेक्टर से आहत प्रधान अब लापरवाही व बदसलूकी पर कार्यवाही की मांग करने लगे। पांच घण्टे तक सीओ सदर के मान मनौअल के बाद भी जब बात नही बनी तब पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन पहुंचकर यह कहते हुए की अभी तक तो मामले का उनको जानकारी ही नही थी।अन्यथा प्रधानों को इतनी देर तक बैठने की नौबत नहीं आती। एक सप्ताह में जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सदलपुरा प्रधान विवेक सिंह, बर्थरा प्रधान दिलीप सिंह टुनटुन, धरहरा प्रधान अमित सिंह, अनिता, रामआशीष , सन्तोष, रामसूरत राजभर, अर्जुन, जेपी, गुलाब मौर्या, मनीष, बिमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।