
अलीनगर का सुजीत इलिया थाने का बन गया गैंगेस्टर

Chandauli news: गैंगेस्टर व वांछितों पर गिरफ्तारी अभियान में गांजा व असलहा तश्करी में वांछित अभियुक्त सुजीत इलिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। उसी दौरान थाना प्रभारी को मुखबीर से प्राप्त सूचना मिली कि थाने का गैंगेस्टर अभियुक्त सुजीत यादव पुत्र जद्दु यादव ग्राम चनरखा थाना अलीनगर क्षेत्र बनरसिया नहर पुलिया के पास से है। जिसके बाद थाना प्रभारी व उनकी टीम कुछ ही दूर पर वाहनों की सघन जांच कर रही थी। मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सुजीत को गिरफ़्तार कर लिया। इसके उपर इलिया थाना में मु0अ0स0- 93/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट, 87/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 88/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।