

मेला के बाहरी सेक्टर 22 में बनाई गई टेंट सिटी में लगी आग
Prayagaraj news: महाकुम्भ में भगदड़ के बाद प्रशासन स्थिति सामान्य करने में लगी है। लेकिन एक बार फिर से टेंट सिटी में आग लगने से दर्जनों टेंट जलकर खाक हो गए। अभी अग्निकांड में हताहत होने वालों जी जानकारी नहीं मिल पायी है। शाही स्नान के दिन से उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के आस पास के जिलों में बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। मेला में आये श्रद्धालुओं को गंतब्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है।
गुरुवार के दोपहर में झूंसी छतनाग घाट के नागेश्वर घाट सेक्टर 22 में आग लग गया। जो देखते ही देखते कई टेंट को अपने आगोश में ले लिए। एक बार फिर से ऑफर तफरी का माहौल हो गया। यह टेंट मेला क्षेत्र के बाहर लगा हुआ था। इसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ है। भीषण अग्निकांड पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।