
पुलिस शाम 06 बजे से रात्रि के 10 बजे तक शराबियों पर रखेगी नजर
Chandauli news: नए साल के जश्न की आड़ में शराब पीकप उत्पात करने वालों को जेल का हवा भी खाना पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक शाम के 06 बजे से रात्रि के 10 बजे तक अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
त्योहार के नाम पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों , सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है। भले ही सरकार शराब की दुकान को एक घण्टे और बढ़ाकर खोलने की अनुमति दी है। लेकिन यह सुविधा दुकान से शराब खरीदने तक रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि सभी थानाध्यक्ष रात्रि गश्त की फोटो व कार्यवाही को पुलिस की मीडिया ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया है।