
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
Chandauli news: सडक सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को यातायात विभाग की टीम एमडीएस पब्लिक स्कूल में पहुंचकर बच्चों को जागरूक किया। वही स्कूल प्रशासन ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें बच्चों ने चित्रकला बनाया। जिसमें मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के चित्र बनाकर फिर उसे क्रॉस का निशान बनाया। सिग्नल लाइट , यातायात पुलिस, जेब्रा लाइन आदि को चित्रकला में बनाया।

इस दौरान सीओ यातायात कृष्णमुरारी शर्मा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। यातायात प्रभारी रामप्रीत यादव ने विद्यालय प्रशासन व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमो के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि ओवर लोड बच्चों को कभी न बैठाएं, बस में हमेशा फास्ट ट्रीट बॉक्स में जरूरत के मेडिसिन अवश्य रखें। खुद गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग करें। हेड फोन और मोबाइल पर बात न करें।
