
सदर कोतवाली के झांसी के समीप हुआ हादसा
Chandauli news: सदर कोतवाली के झांसी (jhansi)गांव के समीप शुक्रवार की तड़के सुबह(morning) खड़ी ट्रक में पीछे से कार घुस गई। जिसमें सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए यह लोग बिहार(bihar) से विंध्याचल (vindhyachal) धाम दर्शन के लिए जा रहे थे घटना की जानकारी होने के बाद सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार में सवार 7 लोगों को पुलिस की मदद से बाहर निकलवाया। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
यह भी पढ़े: Chandauli news: विधायक को सर्व समाज नही बल्कि वैश्य समाज की आयी याद
बिहार के दावत थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपक कुमार पटेल अपनी कार से अन्य लोगों के साथ विंध्याचल धाम जा रहे थे। जैसे ही झांसी गांव के समीप पहुंचे थे कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में पीछे से जाकर घुस गई। जोरदार टक्कर के कारण कार के परखच्चे उड़ गए टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी जोरदार आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दिया। आसपास के लोगघटनास्थल पर पहुंच गए। इसकी जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर कर में फंसे सात लोगों को बाहर निकाला। जिसमे रोहतास के विसम्भर पुर राजकिशोर पटेल(32) पुत्र आरुष (5 ) व शैलेश (22) की मौत हो गयी थी। वहीं श्रद्धा (40), खुश्बू (19), राधिका (65) व रुचि (19) घायल को घायलावस्था में जिलाचिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है।