सामान्यतया नगर व चौराहे और न दिखने वाले पुलिस लाईन के छोटे पार्क में तहलते दिखे
Chandauli news : अपनों को अपना होने का एहसास दिलाया करो,वक़्त निकालकर दो बातें कर लिया करो, वरना वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जीना सीखा देगा… कल तक सत्ता की कुर्सी पर थे। लेकिन कुर्सी पर रहते हुए न कर्मचारियों का और ना ही आम जनमानस के साथ व्यवहार कुशल होने का परिणाम रहा की कुर्सी जाने के बाद पूरा ऐसो आराम पर ब्रेक लग गया।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने पांच थाना प्रभारियों का बदल दिया। इसमें सदर सदर, शाहबगंज व नौगढ़ का चार्ज हटा लिया गया। जिसका असर रहा की ज़ब तक प्रभारी बने रहे 10 बजे के पहले कमरे से नहीं निकलते थे। कमरे से साहब के निकलने का जैसे समय होता था दो व्यक्ति एक हमराही और दूसरा सबसे करीबी गेट पर खड़ा रहता था। यहां तक की यह दोनों साये की तरह थे। साहब एक साहब की टोपी तो दूसरा डायरी पकड़ लेता था। जैसे ही पड़ से हटे दोनों साये की तरह रहने वाले गधे के सिर से सींग गायब होने के समान गायब हो गए। साहब के बेचैनी की हालत यह रही की सुबह 05 बजे ही जीटी रोड़ के पटरी पर टहलते नगर वासियों से नजर आये। जिसका चर्चा जोरों पर रहा। जबकि जनपद के कुछ थानों पर तैनात प्रभारी का पिछले दिनों ट्रांसफर हुआ तो विदा करने वाले कर्मचारियों ने माला पहनाकर नम आँखों से विदा किये थे यहां तक की उनके व्यवहार का चर्चा अब भी लोग करते नहीं थकते।