500₹ प्रति ट्राली बलुआ थाने के नाम पर हो रही वसूली, 200 ट्रैक्टर निकाल रही बालू

Chandauli news : बलुआ थाना क्षेत्र में आज काल बालू से तेल निकालने का काम धड़ल्ले से हो रहा है। इससे थाना व चौकी को प्रतिदिन लाखों कि आमदनी हो रही है।
सैदपुर घाट या बलुआ घाट पर अवैध रुप से बालू खनन का कार्य हो रहा है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद यह लगभग चार से पांच माह बालू का खनन बंद हो जायेगा। जिसके कारण आस पास के लोग अवैध रुप से भंडारण शुरू कर दिए है। प्रतिदिन 200-250 ट्रैक्टर बेरोकटोक बालू खनन में लगी है। सूत्रों कि माने तो 200₹ प्रति ट्रैक्टर पुलिस के नाम पर वसूली हो रही है। जबकि खनन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है।