
मां ने बेटी व दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
मौके पर पहुंचे एसपी घटना का किया निरीक्षण
Chandauli news: मुगलसराय कोतवाली के हरिशनकरपुर गांव में बहन के घर आये 14 वर्षीय युवक का फंदे से शव लटकता मिला। जिसकी जानकारी के बाद मौके पर युवक की मां पहुंच गयी। कुछ देर बाद मुगलसराय पुलिस, सीओ डीडीयू नगर व पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए। एसपी ने घटना के बाबत परिजन से जानकारी लिया।
हरिशंकरपुर में वाराणसी के लेढूपुर सारनाथ निवासी सरोज (14) अपने बहन के ससुराल आया था। गुरुवार को सरोज का शव पंखे से लटकता मिला। इसकी जानकारी बेटी ने अपने माँ को दिया। बेटी के घर गए एकलौते बेटे की मौत की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची मां ने दामाद व बेटी पर बेटे के हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक के गले मवन निशान पाया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मां के आरोप पत्र पर बेटी दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।