Chandauli news : कंदवा थाना के रामपुर चौकी से चंद कदम कि दूरी पर खेत में 24 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। सूत्रों का कहना है कि शव के दो टुकड़े हो गए थे। परिजनों कों जानकारी हुयी तो यह सब बिना पुलिस कों सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए। जिसकी कानोकान पुलिस कों खबर नहीं लगी। परिजन इसे आत्महत्या बता रहे है।

रामपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र शुभम का शव खेत में पाया गया। जिसकी जानकारी होने के बाद परिजन शव कों घर ले गए और बिना किसी कों सूचना दिए इसका अंतिम संस्कार कर दिए। घटना को लेकर गांव में तरह तरह कि चर्चा शुरू हो गयी है। उधर कंदवा पुलिस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।
