गोली चलने कि सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ

chandauli news : धानापुर में बदमाशों ने दिन दहाड़े बस मालिक को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। गोली कि आवाज़ से धानापुर बाजार में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ बी मौके पर पहुंच गए। जानकरों का कहना है कि बस संचालन को लेकर विवाद था। मृतक को कुछ दिन पूर्व असलहा के साथ पुलिस ने दौड़ाकर दीनदहाड़े पकड़ा था.
गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने बस मालिक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने धानापुर-चहनियां मार्ग को जाम कर दिया। रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ मुट्टन यादव की दो बसें चलती हैं। जो गुरुवार को स्टैंड के पास हिसाब लेने के लिए बैठे थे. तभी एक बाइक से तीन युवक आए और मुट्टन यादव को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। ताबड़तोड़ सात से आठ राउंड कि फायरिंग में मुटन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कि जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ रघुराज, एसओ महेश सिंह के अलावा बलुआ व सकलडीहा कि फोर्स भी पहुंच गयीं। घटना के अनावरण को एसपी ने सर्विलांस के साथ साथ अन्य टीम लगा दिए है। आस पास के सीसीटीवी को पुलिस खांगालना शुरू कर दी है।