मेदांता हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ पैनल पर शामिल

Chandauli news: पुलिस कर्मियों व उनके आश्रितों को अब ईलाज के भटकना नहीं होना। मेदांता हॉस्पिटल व पुलिस पैनल के साथ बैठक में अब यह सुविधा उपलब्ध होने का निर्णय लिया गया।
पुलिस कर्मचारियों को ईलाज के लिए लखनऊ, बीएच यू या फिर किसी प्राइवेट संस्थान में ईलाज करना पड़ता था। वहाँ से ईलाज के खर्चे का बिल सीएमओ कार्यालय से प्रमाणित कराने पर होता था। लेकिन मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ को अब उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ आधिकारिक रूप से पैनल में शामिल कर लिया गया है। इस साझेदारी के तहत समस्त चिकित्सा सेवाएं CGHS (Central Government Health Scheme) के निर्धारित दर पर होगी । इसकी जानकारी मेदांता के उप महाप्रबंधक (DGM)अभिषेक मिश्रा ने दिया।