वाहनों के आपस में टक्कर पर होने के बाद दोनों पक्ष में समझौता के बाद लिया 10 हजार
अब चलानी रिपोर्ट के नाम पर मांग रहा पैसा, गोल मोल दे दे रहा रिपोर्ट
Chandauli news : भ्रस्टाचार के आंकठ में डूबा सैयदराजा थाने का दरोगा सीजेम के आदेश को ठेंगे पर रख गोल मिल जबाब दे रहा है। जिसके कारण वाहन स्वामी का वाहन मुक्त नहीं हो पा रहा।

पिछले सोमवार को एक अधिवक्ता कि गाड़ी किसी ट्रक से टकरा कर छतिग्रस्त हो गयीं। अधिवक्ता के दबाव में एफ़आईआर दर्ज हो गया। उसके बाद ट्रक स्वामी और पीड़ित के बीच गाड़ी बनवाने कि लागत का भरपाई करने पर। दोनों के बीच हलफनामें पर समझौता भी हो गया। जिसे थाने में जाकर दिए। लेकिन थाने के रुल रेगुलशन से अलग देख दरोगा राम प्यारे चौधरी भड़क गये । फरियादियों से कहा कि ऐसे कैसे दोनों पक्ष में समझौता हो गया और हम मान लें। अब समझौता के बाद भी कागजी दावपेंच में फंस रहे ट्रक मालिक ने फिर दरोगा को हर्जाने के रुप में ₹ 10 हजार दिया। पैसा लेने के बाद अधिवक्ता कि गाड़ी को थाने से छोड़ दिया गया. जबकि ट्रक चालक के खिलाफ एफ़ाइआर दर्ज कर दिया।

इसकी जानकारी होने के बाद ज़ब रिलीज ऑर्डर कराने के लिए वहां स्वामी न्यायालय का शरण लिया तो अब दरोगा उसमें गोल मोल जबाब न्यायालय को भजे दे रहा। वाहन स्वामी प्ररेशान घूम रहा है।