अस्पताल में एम्बुलेंस के अलावा कोई गाड़ी न कराएं पार्क
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे सोमवार को कलेक्ट्रेट में निर्माण कार्य कि समीक्षा बैठक अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के साथ कर रहे थे। इसमें पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में निर्माणाधीन भवन व पुलिस लाईन निर्माण की प्रगति का हाला जाना।

बैठक के दौरान एनएचआई को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के बाहर पार्किंग स्थल बनाने के लिए कहा । जिससे मरीजों एवं तीमारदारों को वाहन रखने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही पाथवे की व्यवस्था कराने के लिए कहा। निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि
एम्बुलेंस के अलावा गेट के अंदर वाहन स्टैंड न बनाया जाय। मेनगेट को बंद कर निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूरा कराएं।
जनपद में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के आवासीय अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि डीपीआर के तय मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराया जाय। नियमानुसार समय-समय पर टेक्निकल टीम द्वारा गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट से भी अवगत कराया जाए। कार्य में तेजी लाए जाने हेतु संबंधित कार्यकारी संस्था को निर्देश दिया।